सोलन, 29 अप्रैल (हि.स.)। नेपाल से तस्करी कर चंडीगढ़ से होते हुए भारी मात्रा में अफीम लेकर शिमला जा रहे नेपाली मूल के महिला व पुरुष को सोलन पुलिस ने निजी बस में सफर करते हुए धर दबोचा है ।
सोलन सदर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की है । सदर थाना पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम गश्त के दौरान सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर शिमला जा रही निजी बस से नेपाली मूल के व्यक्ति व महिला के पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हो सकता है ।पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाली मूल के दो लोग महिला व पुरुष भारी मात्रा में नशे की खेप के साथ बस में सवार होकर शिमला की ओर जा रहे हैं ।इस आधार पर पुलिस ने नाकबन्दी की और निजी बस में सवार इस नशे के सौदागरों की तलाशी ली गई, जिसमें इनके कब्जे से 8 किलो 184 ग्राम अफीम बरामद हुई है ।पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर बस की तलाशी के दौरान नेपाल के रहने वाले शंकर बहादुर व शीर जना के कब्जे से अफीम बरामद हुई है ।उन्होंने बताया कि यह दोनों आरोपी नेपाल से अफीम लेकर यहां पहुंचे थे और जिसे बेचने के लिए वह शिमला ले जा रहे थे । पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है । दोनों अभियुक्तों को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिनसे पूछताछ कर यह पड़ताल की जा रही है कि यह लोग कहां से अफीम लेकर आए थे और किसे बेचने की फिराक में थे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा



