उधमपुर के रैंबल में पुलिस ने दो नशे के तस्करों को किया गिरफ्तार
- editor i editor
- Feb 09, 2025

उधमपुर के रहंबल में पुलिस ने 2 ड्रग तस्करों को प्रतिबंधित हेरोइन के साथ पकड़ा। थाना रहंबल की पुलिस टीम ने अपने एसएचओ के नेतृत्व में नाका प्वाइंट रहंबल पर वाहन चेकिंग ड्यूटी करते समय दो संदिग्ध व्यक्तियों सुमित सूरी पुत्र रोशन लाल सूरी निवासी एमएच रोड उधमपुर और साहिल भट पुत्र निशात उल्लाह निवासी गंगेरा उधमपुर को पकड़ा।
जो जम्मू की तरफ से पैदल उधमपुर की तरफ आ रहे थे और संदिग्ध निकले क्योंकि उन्होंने पुलिस टीम को देखकर मौके से भागने की कोशिश की। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की गहन तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 4.30 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया और उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर थाना रहंबल में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला एफआईआर संख्या 21 दर्ज किया गया।