पुलिस ने 4 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया प्रतिबंधित पदार्थ बरामद

श्रीनगर, 3 मार्च (हि.स.)। समाज से ड्रग के खतरे को खत्म करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए पुलिस ने शोपियां, कुलगाम और बडगाम में 4 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए।

शोपियां में नागेशरण क्रॉसिंग पर स्थापित एक चेकपॉइंट पर शोपियां पुलिस स्टेशन की एक पुलिस पार्टी ने पंजीकरण संख्या जेके 02सी-8316 वाली एक मोटरसाइकिल को रोका। जांच के दौरान मोटरसाइकिल के प्राथमिक उपचार उपकरण किट से चरस पाउडर जैसा प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया गया। पीछे बैठे लोगों ने अपनी पहचान मोहम्मद लतीफ मलिक पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी बोंगम शोपियां और तौसीफ मुश्ताक पुत्र मुश्ताक अहमद वागे निवासी न्यू कॉलोनी लारगाम के रूप में बताई।

कुलम में खुदवानी बाईपास पर स्थापित एक चेकपॉइंट पर पुलिस स्टेशन कैमोह की एक पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से बैग में भरा 2.5 किलोग्राम गांजा जैसा पदार्थ बरामद हुआ। उसकी पहचान मोहम्मद अमीन भट पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला भट निवासी शमसीपोरा बिजभारा के रूप में हुई है। इसी तरह बडगाम में बीरवाह थाने की पुलिस पार्टी ने रंकीपोरा में नाके पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका जिसने पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन उसे चतुराई से पकड़ लिया गया। उसकी पहचान मोहम्मद सलीम शाह पुत्र मुश्ताक अहमद शाह निवासी पटी सैल बीरवाह के रूप में हुई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित पुलिस थानों में भेज दिया गया है जहां वे हिरासत में हैं। तदनुसार संबंधित पुलिस थानों में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर