सिरसा: पंजाब का नशा तस्कर 3 करोड़ रुपये की 604 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 26, 2025

सिरसा, 26 मार्च (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने बुधवार काे जिला के गांव मुसाहिबवाला क्षेत्र से पंजाब के एक नशा तस्कर को करीब 3 करोड़ रुपये की 604 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।
डीएसपी आदर्शदीप ने प्रेस वार्ता में बताया कि तस्कर पंजाब का है और सिरसा क्षेत्र में हेरोइन सप्लाई करने की फिराक में था। पकड़े गए तस्कर की पहचान पंजाब के मानसा निवासी जसविंद्र सिंह के रूप में हुई है। डीएसपी ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पंजाब की तरफ से मोटरसाइकिल सवार एक युवक हेरोइन लेकर सिरसा की तरफ आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव मुसाहिबवाला क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी। इसी दौरान सरदुलगढ़ पंजाब की तरफ से एक बाइक सवार आया जो पुलिस को देखकर वापस मुड़ गया। पुलिस ने बाइक सवार को काबू कर लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से करीब 3 करोड़ रुपए की 604 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ थाना सदर सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है। आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया हेरोइन पंजाब से खरीद कर लाए था और इसे सिरसा तथा इसके आसपास क्षेत्रों में सप्लाई करने की फिराक में था। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी पुलिस ने सिरसा से 25 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया था जो कि अभी जेल में हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हेरोइन पंजाब के बठिंडा से लेकर आए हैं और सिरसा में सप्लाई करनी थी।
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar