हिसार : जमीन दिलाने के नाम पर कर डाली 60 लाख की धोखाधड़ी 

पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर रिमांड पर लिया

हिसार, 20 नवंबर (हि.स.)। थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर की गई 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कंवारी गांव निवासी दिलबाग सिंह को गिरफ्तार किया है।

उप निरीक्षक अजय कुमार ने बुधवार को बताया कि इस संबंध में सातरोड गांव निवासी बनी सिंह ने कंवारी गांव निवासी दिलबाग सिंह पर जमीन दिलाने के नाम पर धोखे से 60 लाख रुपए हड़पने के बारे में शिकायत दी थी। शिकायत में उसने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। शिकायतकर्ता ने इस वर्ष 15 अगस्त को दो करोड़ रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से 11 एकड़ जमीन दिलाने के लिए आरोपी को साही के तौर पर 60 लाख रुपए दिए और इकरारनामे के लिए 22 अगस्त तय की। शिकायतकर्ता द्वारा इकरारनामे के लिए कहे जाने पर वह आनाकानी करने लगा और अपना फोन बंद कर लिया। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था जिसमें छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे आगामी पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर