आंबेडकर जयंती जुलुस हेतू कोपरी पुलिस नागरिक बैठक

मुंबई, 10अप्रैल ( हि.स.) । भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाई जा रही है। महाराष्ट्र में ठाणे पूर्व में हर साल की तरह एक भव्य और अनुकरणीय जुलूस का आयोजन किया जाएगा। हालांकि, इस त्यौहार का उत्साह सुचारू और अनुशासित बना रहे, इसके लिए कोपरी पुलिस स्टेशन द्वारा विशेष तैयारियां की गई हैं और आज ही शांति मोहल्ला समिति के मार्ग दर्शन में नागरिकों की समन्वय बैठक भी आयोजित की गई।

विदित है कि ठाणे के पूर्वी छोर कोपरी में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर एक प्रतीकात्मक जुलूस निकाला जायेगा। यह शोभा यात्रा आनंद नगर सिद्धार्थ नगर, आनंद सिनेमा, मंगला हाई स्कूल अष्टविनायक चौक श्रमदान सोसायटी में समापन होगी।ठाणे पूर्व में आयोजित आज इस बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मंदार जावले, निशिकांत विश्वकर, पुलिस निरीक्षक प्रदीप केरकर, संजय नलावडे, यातायात शाखा पुलिस निरीक्षक वैशाली रासकर, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक तथा विविध संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।सहायक पुलिस आयुक्त मंदार जाले ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सोशल मीडिया पर अफवाहों का प्रसार बढ़ गया है। इसे ध्यान में रखते हुए ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे के आदेश पर पुलिस ने विशेष सावधानी बरती है। नागरिकों को भी किसी भी दुष्प्रचार या भड़काऊ पोस्ट को फॉरवर्ड नहीं करना चाहिए।

इधर कोपरी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निशिकांत विश्वकर ने भी जनता से आव्हान किया है कि जुलूस में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अजनबियों पर नजर रखनी चाहिए तथा संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए, तथा ऐसे व्यवहार से बचना चाहिए जिससे कानून और व्यवस्था को खतरा हो सकता हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर