दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण, ऑटो चालकों से की बात

वाराणसी, 25 सितंबर (हि.स.)। दुर्गा पूजा में सुचारू यातायात व्यवस्था मद्देनजर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार काे पांडेयपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया। पुलिस आयुक्त ने मौके पर ई-रिक्शा, बड़े वाहनों के प्रबंधन के लिए पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। ऑटो लेन में जाकर पुलिस आयुक्त ने ऑटो चालकों से उनकी समस्या जानी और उन्हें सवारी बैठाने व उतारने के तय स्थान का ही उपयोग करने की सलाह दी। जिससे वाराणसी पुलिस को भी यातायात संचालन में आसानी हो।

निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सड़कों की जर्जर हालत देख जिला प्रशासन को मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लाइट, अतिक्रमण पर ध्यान रखने के लिए भी निर्देशित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर