गौरैया दिवस पर पुलिस आयुक्त ने बांधे परिंडे

गौरैया दिवस पर पुलिस आयुक्त ने बांधे परिंडे

जयपुर, 20 मार्च (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने गौरैया दिवस के अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट परिसर में पक्षियों के लिए घोंसले एवं दाना व पानी के लिए परिण्डे बांधे।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि हर साल 20 मार्च को विश्व गौरेया दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य गौरैया और अन्य सामान्य पक्षियों की घटती संख्या के प्रति जागरूकता को बढ़ावा और उनके संरक्षण के लिए प्रयास करना है।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अपराध कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय शिल्पा चौधरी सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर