पुलिस ने पांच  घंटे चले धरपकड़ अभियान में 82 अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया

फिरोजाबाद, 09 फरवरी (हि.स.)। जनपद की पुलिस ने शनिवार की रात पांच घंटे अभियान चलाकर 82 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में वांछित हैं, जो फरार चल रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जनपद की सभी थाना पुलिस ने वारंटियों, एनबीडब्लू व एसआर केसों में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध शनिवार की रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक अभियान चलाया। इस के तहत कुल 78 एनबीडब्लू वारंटी व चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमें थाना उत्तर ने दो, थाना दक्षिण ने पांच, थाना रसूलपुर ने पांच, थाना रामगढ़ ने एक, थाना टूण्डला ने छह, थाना नारखी ने छह, थाना पचोखरा ने छह, थाना रजाबली ने तीन, सिरसागंज ने 13, थाना नसीरपुर ने दो, थाना शिकोहाबाद ने 11, थाना मक्खनपुर ने पांच, थाना खैरगढ़ ने तीन, थाना जसराना ने चार, थाना फरिहा ने दो, थाना एका ने दो, थाना मटसेना ने चार व लाइनपार ने दो अभियुक्तों को पकड़ा है।

इस प्रकार जनपदीय पुलिस टीम ने मात्र पांच घण्टे में एनबीडब्लू, वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 82 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

   

सम्बंधित खबर