पुलिस ने बारामूला में पीसीपीजी बैठकें कीं आयोजित

बारामूला , 17 नवंबर (हि.स.)। बारामूला पुलिस ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ज़िले के सभी थानों और पुलिस चौकियों पर पीसीपीजी बैठकें आयोजित कीं। बैठकें बांडी कमालकोट, तंगपोरा वुसन पट्टन, शालगाम तंगमर्ग, कस्तूरी मोहल्ला पट्टन, चेक जमाल मीर पलहल्लन, शियापुर बारामूला, बाटापोरा डेलिना, चक्र उरूसा, कटजन कुंज़र, तुलवारी उरी, नूरखा, चेरदार गाँव, सदा मोहल्ला पट्टन और सरकारी मिडिल स्कूल दौलतपोरा में आयोजित की गईं।

नागरिकों, छात्रों और समुदाय के सदस्यों ने स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की और सुझाव साझा किए। प्रतिभागियों को नए आपराधिक कानूनों सतर्क रहने की आवश्यकता और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने पर ज़ोर दिया गया।

बिजली, क्षतिग्रस्त खंभों, खेल के मैदानों/स्कूलों की कमी और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित जन शिकायतों को संबंधित विभागों के साथ कार्रवाई के लिए नोट किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर