
गाजियाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में शनिवार की देर रात पुलिस और गौकश के बीच मुठभेड़ में गोलियां चली,जिसमें गौकश घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से एक तमंचा वह एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
एसीपी लिपि नगाइच ने रविवार को बताया कि थाना मसूरी पुलिस पाइप लाइन बंबे फ्लैटों के पास पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर एक युवक संदिग्ध अवस्था मे कल्लूगढ़ी की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह रुका नहीं, बल्कि पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए बाइक मोड कर भागने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें क उसके दाहिने पैर में गोली लगी वह नीचे गिर गया जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अयान निवासी ग्राम उझारी थाना हसनपुर जनपद अमरोहा बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली



