वैष्णाें देवी से लाैट रहा नाेएडा का परिवार जींद में हादसे का शिकार, दाे महिलाओं की माैत
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
नेशनल हाईवे 152 डी पर 15 फुट उंचाई से गिरी गाड़ी
जींद, 6 जनवरी (हि.स.)। जींद के गांव भिड़ताना के निकट बीती रात एक कार नेशनल हाईवे की रेलिंग तोड़ते हुए 15 फुट नीचे गिर गई। कार सवार दो महिलाओं की मौत हो जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह परिवार वैष्णो देवी माथा टेककर लौट रहा था।
यह चारों उत्तर प्रदेश में नोएडा के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में नोएडा की रहने वाली सुप्रिया (35) और सुषमा (22) की मौत हो गई है। वहीं अर्जुन (38) और सैफ (22) घायल हैं। स्कॉर्पियों में सवार चारों लोग जम्मू में वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे। रात के समय जब वह महेंद्रगढ़-अंबाला को जोडऩे वाले नेशनल हाईवे 152-डी पर पहुंचे तो भिड़ताना के पास स्कॉर्पियो बेकाबू हो गई और रेलिंग तोडक़र नीचे जा गिरी।
इससे उसमें सवार सुप्रिया, सुषमा, अर्जुन और सैफ अंदर ही फंस गए। ग्रामीणों द्वारा सूचित करने पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्कॉर्पियो को काटकर चारों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद चारों को जींद के अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने सुषमा व सुप्रिया को मृत घोषित कर दिया जबकि अर्जुन और सैफ की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। जांच अधिकारी वीरेंद्र ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा