अपहृत व्यक्ति की 10 घंटे के अन्दर सकुशल बरामदगी

भागलपुर, 13 फ़रवरी (हि.स.)। भागलपुर के विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने गुरुवार को बताया कि बाईपास थाना अंतर्गत अपहृत व्यक्ति को पुलिस ने 10 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि बीते 12 फरवरी को बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोईली के रहने वाले कृष्णा ठाकुर के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया, जिसमें उल्लेख किया गया कि मेरे पिता शोभिता ठाकुर को गाँव के ही राकेश यादव एवं राजेश यादव तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर पाँच लाख रुपये फिरौती की मांग कर रहे हैं।

इस संबंध में बाईपास थाना में मामला दर्ज किया गया तथा अपहृत व्यक्ति की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की गई। पुलिस की लगातार दबीश के कारण चिचोरी पोखर खुटहा दियारा (बाईपास थाना) के पास अपराधकर्मियों ने अपहृत शोभित ठाकुर को छोड़ कर फरार हो गये। जहाँ से पुलिस के द्वारा अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद किया गया। छापेमारी दल में प्रभात कुमार थानाध्यक्ष बाईपास थाना, पुलिस अवर निरीक्षक, बैजनाथ प्रसाद, प्रमोद राम और सिपाही सोनू कुमार एवं लखन कुमार शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर