
पौड़ी गढ़वाल, 27 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने यमकेश्वर थानाक्षेत्र के जंगल में आग लगाकर वन सम्पदा को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि फायर सीजन को देखते हुए वनाग्नि की घटनाओं की सूचना मिलने पर सभी थानाध्यक्षों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
कहा कि जंगलों में कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर या लापरवाही से आग लगने की घटनाएं सामने आती है जिससे वन संम्पदा की हानि होने के साथ-साथ वन्य जीवों को भी नुकसान होता है और मानव जीवन को भी संकट उत्पन्न हो जाता है। बताया कि थाना यमकेश्वर पर वन विभाग की टीम द्वारा एक स्थानीय व्यक्ति विजय सिंह के द्वारा ग्राम-निशनी ऐरोली के जंगलों मॆ जानबूझकर आग लगाने व वन संपदा को नुकसान पहुंचाने की सूचना दी गई। जिसके तहत थाना यमकेश्वर पर स्थानीय व्यक्ति विजय सिंह के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वन विभाग की टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को आग लगाते हुए पकड़ा और उसके पास से माचिस की डिब्बी बरामद की गई जिसके पश्चात आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बताया कि जंगलों में आग लगाने वालें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लगातार आवश्यक कार्रवाई जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह