नवी मुंबई में आज ऑपरेशन अभ्यास , ठाणे जिले में यह चौथा मॉक ड्रिल

मुंबई, 13 मई ( हि. स.) । केंद्रीय गृह विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयारियों का परीक्षण करने के लिए एक मॉक ड्रिल, ऑपरेशन अभ्यास, आज 13 तारीख को आयोजित किया गया। इसका सफलतापूर्वक आयोजन 13 मई 2025 को नवी मुंबई के वाशी सेक्टर 12 स्थित नीलसिद्धि टॉवर परिसर में किया गया। मॉक ड्रिल की शुरुआत सायं 4.30 बजे सायरन बजने के साथ हुई और उसके बाद पूर्व नियोजित कार्यक्रम क्रम के अनुसार सभी प्रदर्शन बहुत प्रभावी ढंग से किए गए। उल्लेखनीय है कि ठाणे जिला में अब तक चार बार ऑपरेशन अभ्यास सफलता पूर्वक किया गया है।इसमें नवी मुबई में यह पहला मॉक ड्रिल है।यह मॉक ड्रिल जिलाधीश तथा नागरिक सुरक्षा बल नियंत्रक अशोक शिंगारे, अपर जिलाधीश हरिश्चंद्र पाटिल, निवासी उप जिलाधीश डॉ. संदीप माने तथा प्रांतीय अधिकारी उर्मिला पाटिल, नागरिक सुरक्षा बल उप नियंत्रक विजय जाधव के मार्गदर्शन में तथा तहसीलदार उमेश पाटिल, फड़तारे, नायब तहसीलदार दिनेश पैठणकर, उप मुख्य क्षेत्र अधिकारी बिमल नाथवाणी, कमलेश श्रीवास्तव, विभागीय क्षेत्र अधिकारी अयूब शिकलगर, जागीर खान, शकुंतला राय, बुद्धदास जाधव, अरुण सातपुते, प्रमोदिनी जाधव, भुजबल, मानसेवी निदेशक डॉ. प्रकाश थमके की सक्रिय पहल पर आयोजित किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान एक काल्पनिक स्थिति में हवाई हमले/बम हमले का निर्देश दिया गया। इसके बाद नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए तत्काल निर्देश प्रसारित किए गए। नागरिकों ने बिना किसी शोर-शराबे या भागदौड़ के शांतिपूर्वक प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया और सुरक्षित स्थान पर शरण ली। इसके बाद, संबंधित क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया और 20 घायल नागरिकों को तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। इमारत में फंसे पांच अन्य नागरिकों को अग्निशमन विभाग की मदद से बचाया गया और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया में सभी संबंधित एजेंसियों ने अत्यंत गंभीरता से भाग लिया तथा केंद्रीय गृह विभाग के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया। मॉक ड्रिल के दौरान कोई अफवाह नहीं फैलाई गई और नागरिकों ने प्रशासन की अपील का अच्छा प्रतिसाद दिया। मॉक ड्रिल के सफल समापन के बाद, नागरिक सुरक्षा बल के पूर्व अतिरिक्त नियंत्रक धैर्यशील जाधव, नवी मुंबई महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त सुनील पवार और नागरिक सुरक्षा बल के उप नियंत्रक विजय जाधव ने अपने विचार व्यक्त किए और इस मॉक ड्रिल, नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड संगठनों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह मॉक ड्रिल केवल आपातकालीन स्थिति में हमारी तैयारियों को जांचने के लिए आयोजित की गई थी। नागरिकों को ध्यान रखना चाहिए कि कोई वास्तविक आपदा नहीं घटित हुई है। उन्होंने नागरिकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर