समृद्धि पंचायत राज मुहिम में जनजागृति कीर्तन कार्यक्रम

मुंबई 10 दिसंबर (हि. स.) । मुख्यमंत्री समृद्धि पंचायत राज अभियान को अच्छे से लागू करने के लिए गांव लेवल पर पब्लिक अवेयरनेस बढ़ाने के लिए ज़िले में कई तरह की गतिविधियां की जा रही हैं। इसी सिलसिले में, खास पब्लिक अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत एचबीपी निरुपंकर निवृत्ति महाराज देशमुख (इंदुरिकर महाराज) का कीर्तन रखा गया है।

यह कीर्तन कार्यक्रम 11 दिसंबर 2025 को शाम 5.00 से 7.00 बजे तक शिवाजीराव जोंधले कॉलेज, पार्थसारथी पेट्रोल पंप के पास, हाईवे नंबर 3 के पास, आसनगांव, तहसील शाहपुर, जिला ठाणे में होगा।

इस पहल का मकसद गांव वालों में प्रशासन के प्रति भरोसा बनाना, विकास योजनाओं की जानकारी देना, सरकारी योजनाओं का सही फायदा पहुंचाना और सामाजिक प्रतिबद्धता को मजबूत करना है। इंदुरिकर महाराज का असरदार, मजाकिया और संदेश देने वाला अंदाज लोगों में जन जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा।

जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, ग्राम पंचायत के सरपंच और सदस्यों, महिला स्वयं सहायता समूहों, गांव वालों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है। चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मनोज रानाडे ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा गांव वाले शामिल हों और इस जन जागरूकता पहल का फायदा उठाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर