तंगमर्ग में अल हुदा शौक्षणिक संस्थान के वित्तीय और परिचालन कामकाज की जांच शुरू
- Admin Admin
- Nov 25, 2025
बारामूला, 25 नवंबर (हि.स.)। बारामूला पुलिस ने तंगमर्ग में अल हुदा शौक्षणिक संस्थान के वित्तीय और परिचालन कामकाज की शुरुआती जांच शुरू की है। एक रिपोर्ट में नियामक और भूमि उपयोग़ नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक यह जांच 24 नवंबर को तंगमर्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर नंबर 9 के तहत की गई है। यह कार्रवाई वित्तीय अनुपालन मानक के संभावित उल्लंघन की जानकारी मिलने के बाद की गई है, जिसमें विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम से जुड़ी संदिग्ध गड़बड़ियां भी शामिल हैं। जांच में अधूरे वित्तीय दस्तावेजीकरण, टैक्स से जुड़ी संभावित गड़बड़ियों और संस्थान की मान्यता स्थिति पर सवालों के दावों की भी जांच की जाएगी।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि जांच के दायरे में एक और अहम पहलू यह आरोप है कि संस्थान की इमारत ज़रूरी कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरे किए बिना सरकारी ज़मीन पर बनाई गई है। अधिकारी अभी ज़मीन के मालिकाना हक और कंस्ट्रक्शन के लिए मिली अनुमति की जांच के लिए रिकॉर्ड और बयान इकट्ठा कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि जांच अभी शुरुआती दौर में है और आगे की कार्रवाई चल रही सत्यापन प्रक्रिया के नतीजों पर निर्भर करेगी।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



