पुलिस ने चलाया अस्थाई डेरों, संदिग्ध व्यक्तियों,आपराधिक तत्वों की चेकिंग व दबिश का सामूहिक अभियान

जयपुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। मानसरोवर थाना पुलिस ने अस्थाई डेरों, संदिग्ध व्यक्तियों, आपराधिक तत्वों की चेकिंग व दबिश सामूहिक अभियान चलाकर एक संदिग्ध आरोपित को गिरफ्तार किया है और साथ ही आरोपित से अपराध में लिप्त मोबाईल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किया है। इसके अलावा पांच वाहनों कर एमवी एक्ट में जब्ती सहित चार वाहनों का एमवी एक्ट की धाराओं में चालान किया है। इसके अलावा 50 संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ की गई है।

पुलिस उपायुक्त ( दक्षिण) जयपुर दिगंत आनंद ने बताया कि जिला जयपुर दक्षिण में बढ़ती अलग-अलग प्रकार की वारदातों मद्देनजर पुलिस सर्किल मानसरोवर ने पुलिस जाब्ते के साथ ईलाका थाना में स्थित संदिग्ध बिल्ड़िग, फलैट्स, अस्थाईबस्ती, डेरों, संदिग्ध व्यक्तितयों, आपराधिक तत्वों की चैकिंग व दबिश कार्यवाही का अभियान चलाया गया। पुलिस जाब्ते ने पुलिस थाना में स्थित 02 मल्टी स्टोरी बिल्डिंग चोरडिया उत्सव, प्रथम अपारटमेन्ट, उक्त के सैकड़ों फ्लैट्स, 06 अस्थाई बस्ती न्यू आतिश मार्केट, अ्मीशाह नाला, मेट्रो स्टेशन के पास मानसरोवर, बंजारा बस्ती बदरवास, भारत माता सर्किल के पास, महिमा सर्किल के पास तथा करीब 50 अस्थाई डेरों में निवास कर रहे व्यक्तियों से गहन पूछताछ की गई और चेकिंग सहित दबिश की कार्यवाही की गई। चेकिंग व दबिश कार्यवाही एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा एक अपराध में लिप्त मोबाईल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किया गया। दौरान चेकिंग कार्रवाई 05 संदिग्ध वाहनों को जब्त किया। तथा 4 वाहनों की एमवी एक्ट की धाराओं में चालान कार्यवाही की गई। संदिग्ध आरोपित से पूछताछ जारी है। पुलिस थाना मानसरोवर जयपुर दक्षिण पुलिस जाप्ता ने इस प्रकार संदिग्ध बिल्डिंग, फ्लैट, अस्थाई डेरो, बस्तियों की आकस्मिक चेकिंग व दबिश कार्यवाही की गई। जिससे आपराधिक तत्वों में भय तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर