सोनीपत पुलिस का नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया

सोनीपत, 8 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत

पुलिस आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। शनिवार

को इस अभियान के तहत पुलिस टीमें शहर की गलियों, चौक-चौराहों, स्कूल-कॉलेजों और झुग्गी-झोपड़ियों

में जाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

सहायक

पुलिस आयुक्त शहर राहुल देव ने शिवा शिक्षा सदन स्कूल सोनीपत में छात्रों व स्टाफ को

नशे के खिलाफ खड़े होने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि समाज में अधिकांश अपराध नशे

के कारण ही हो रहे हैं। पहले युवा शौक में शराब, गुटखा, सिगरेट आदि का सेवन करते हैं

और धीरे-धीरे जानलेवा नशे जैसे हेरोइन, अफीम, पोस्त की लत में पड़ जाते हैं, जिससे

उनका जीवन बर्बाद हो जाता है। उन्होंने कहा कि नशे की लत न केवल स्वास्थ्य बल्कि आर्थिक

स्थिति को भी नुकसान पहुंचाती है। इसके कारण कई युवा अपराध की ओर बढ़ते हैं और चोरी,

स्नैचिंग, लूट जैसी वारदातों में लिप्त हो जाते हैं। इससे उनकी जिंदगी बर्बाद हो जाती

है।

पुलिस

ने युवाओं को खेलों की ओर ध्यान देने और नशे से दूर रहने की अपील की। साथ ही, आमजन

से आग्रह किया कि यदि कोई व्यक्ति नशा करता या बेचता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित

करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर