मुठभेड़  में अन्तरजनपदीय तीन बदमाश  गिरफ्तार, दो घायल

फतेहपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले में बुधवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अन्तरजनपदीय बदमाश पुलिस फायरिंग में घायल हो गये, एक अन्य साथी को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इंटेलिजेंस विंग और थाना बकेवर पुलिस मंगलवार की देर रात को देवमई नहर पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो वे लोग तेजी से बाइक चलाकर शाहजहांपुर की तरफ नहर पटरी पर भागने लगे। पुलिस से घिरता देखकर बदमाश फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में गिरफ्तार अभियुक्त वकील के दाएं और शमीम उर्फ सलीम के बायें पैर में गोली लग गई। वहीं, राकेश उर्फ मोहम्मद रफीक उर्फ भण्डोल को दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया। घायल अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए सीएचसी बिंदकी ले जाया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त शमीम उर्फ सलीम और वकील पर 09 मुकदमें और गिरफ्तार अभियुक्त राकेश उर्फ मो. रफीक उर्फ भण्डोल पर विभिन्न थाना में 15 मुकदमें दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

   

सम्बंधित खबर