उद्योग मंत्री ने कमरऊ में पटवार वृत भवन का किया लोकार्पण

नाहन, 07 जनवरी (हि.स.)। उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कमरऊ में पटवार वृत भवन का लोकार्पण किया तथा 1 करोड़ 37 लाख से निर्मित होने वाले कमरऊ पीएचसी भवन का शिलान्यास किया। इससे पूर्व उन्होंने चिलोन मे चिलोन -चौकी-मिरगवाल सड़क मार्ग का शिलान्यास भी किया।

उद्योग मंत्री ने चौकी ग्राम के सामुदायिक भवन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमरऊ में पीएचसी व पटवार वृत भवन की बहुत पुरानी मांग थी। पटवार वृत भवन का लोकार्पण आज उनके द्वारा कर दिया गया है तथा पीएचसी भवन का निर्माण पूर्ण कर एक वर्ष के भीतर समर्पित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चिलोन में चिलोन -चौकी-मिरगवाल सड़क मार्ग का निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण से टिक्कर, कुनैर, तीलचोंकी, बाग, तीलवाडी आदि गाँव के लगभग 1200 लोग लाभान्वित होंगे। इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह रोड वरदान सिद्ध होगा जिसके माध्यम से इस क्षेत्र के लोगों की बहुत सी कठिनाइयां दूर हो जाएंगी। वहीं सड़क मार्ग से जुड़ने पर इस क्षेत्र के किसानों की नक़दी फसलों को मंडी तक पहुँचाना आसान होगा साथ ही स्वास्थ्य तथा अन्य सुविधाओं से यह क्षेत्र जुड़ जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर