
पानीपत, 5 मार्च (हि.स.)। पानीपत के इसराना थाना पुलिस ने गोहाना-रोहतक हाईवे पर गांव शाहपुर के पास एक ढाबे से युवक को चरस समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी की जेब से 200 ग्राम चरस बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी से थाना इसराना पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र, चांद सिंह,संगीत और मोहनलाल अमित शाहपुर बस अड्डे पर गश्त कर रहे थे। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर नजदीकी ढाबे पर बैठा है। सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। टीम ने ढाबे पहुंचकर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम संदीप पुत्र हुकमी गांव खरक रामजी जिला जींद बताया।
पुलिस ने ईटीओ अजय कुमार को मौके पर बुलवाया और दो गवाहों की मौजूदगी में तलाशी ली गई। आरोपी की जेब से काले रंग के पदार्थ की प्लास्टिक थैली मिली, जिसकी जांच में चरस होने की पुष्टि हुई। जिसका वजन 200 ग्राम निकला। मिली चरस को गवाहों की मौजूदगी। में सील कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से दहन पूछताछ शुरू कर दी है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा