(अपडेट) पूर्वोत्तर के कई इलाकों में भूकंप, मणिपुर में पहले 5.6 और फिर 4.3 की तीव्रता से कांपी धरती
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

इंफाल, 05 मार्च (हि.स.)। पूर्वाेत्तर के राज्याें के कई इलाकाें में बुधवार काे दाे बार भूकंप के झटके महसूस हाेने से लाेगाें में दहशत फैल गई।भूकंप के झटके मणिपुर के अलावा असम के गुवाहाटी, नगालैंड एवं मेघालय के कुछ हिस्से समेत पूर्वोत्तर के कई इलाकाें में महसूस किए गए।भूकंप के कारण अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
मणिपुर के कामजोंग जिले में बुधवार को पूर्वाह्न 11.06 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6थी। इसके बाद फिर 12.20 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसक तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गयी।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार पहली बार आए भूकंप का केंद्र मणिपुर के कामजोंग के निकट 24.75° उत्तरी अक्षांश और 94.35° पूर्वी देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई में था। जबकि दूसरी बार आए भूकंप का केंद्र मणिपुर के कामजोंग के निकट 24.55° उत्तरी अक्षांश और 94.62° पूर्वी देशांतर पर 78.9 किलोमीटर की गहराई में था।
गुवाहाटी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने पुष्टि की है कि गुवाहाटी शहर और आसपास के इलाकों में झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र मणिपुर में था, लेकिन असम के गुवाहाटी और मेघालय के कुछ हिस्सों में भी तेज झटके महसूस हुए। इस भूकंप से किसी नुकसान की अभी तक कोईसूचना नही मिली है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय