पुलिस ने मेरे सपनों की दिल्ली, नशामुक्त दिल्ली नाम से किया कार्यक्रम

नई दिल्ली, 17 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली पुलिस ने स्थापना दिवस के अवसर पर इंडिया गेट पर मेरे सपनों की दिल्ली, नशामुक्त दिल्ली नाम से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के साथ ही गायक मोहित चौहान, गायक अशोक मस्ती समेत अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पर दिल्ली पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की गई। ट्रैफिक और ड्रग्स संबधित चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित की गई।

कार्यक्रम में उपराज्यपाल ने दिल्ली को सुरक्षित बनाने के दिल्ली पुलिस के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सुरक्षित और नशामुक्त दिल्ली की दिशा में सामूहिक संकल्प है। दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर नागरिकों को भी इस अभियान में भाग लेना चाहिए, ताकि आने वाले तीन वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नशा मुक्त और सुरक्षित भारत के सपने को साकार किया जा सके। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य आम जनता, विशेषकर युवाओं को नशे के उपयोग और इसके नुकसान, सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने कहा कि दिल्ली पुलिस मादक पदार्थों के विरुद्ध युद्ध व शून्य सहिष्णुता की नीति पर सख्ती से काम कर रही है और मादक पदार्थों को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन कवच जैसे अभियानों के माध्यम से ड्रग तस्करी के खिलाफ मजबूत कदम उठाए हैं। अराेड़ा ने कहा कि पुलिस द्वारा प्रतिदिन न केवल नशीले पदार्थों की जब्ती की जा रही बल्कि तस्करों को भी दबोचा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर