काशी तमिल संगमम में भाग लेने तमिलनाडु से दूसरा जत्था भी काशी पहुंचा,भव्य स्वागत

-जत्थे में किसान और कारीगर है शामिल

वाराणसी, 16 फरवरी (हि.स.)। काशी तमिल संगमम-3 में शामिल होने के लिए तमिल मेहमानों का दूसरा जत्था भी विशेष ट्रेन से रविवार को वाराणसी पहुंच गया। दूसरे जत्थे में शामिल किसानों और कारीगरों का बनारस रेलवे स्टेशन पर बिछे रेड कारपेट पर वणक्कम कहकर स्वागत किया गया। स्टेशन पर ढ़ोल, नगाड़ा और डमरू बजा पुष्पवर्षा के बीच मेहमानों को फूलों की माला पहनाया गया। भव्य स्वागत से आह्लादित तमिल मेहमानों को लग्जरी बसों से होटल पहुंचाया गया। तमिल किसानों और कारीगरों के स्वागत के लिए प्रशासनिक और आईआरसीटी के अफसर रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे।

शहर में आये मेहमान होटल में कुछ देर विश्राम,स्नान ध्यान और नाश्ता के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे । उसके बाद मां विशालाक्षी एवं अन्नपूर्णा मंदिर में जाएंगे। वहां पर पूजन और दर्शन करेंगे। यहां के बाद मेहमानों का दल गंगा के रास्ते नमोघाट के लिए प्रस्थान कर जाएगा। बताते चले काशी तमिल संगमम-3 में कुल 6 जत्थों में शामिल 200—200 की संख्या में 1200 मेहमानों को काशी आना है। इसमें दो जत्थे काशी आ चुके हैं। काशी आने वाले तमिल मेहमानों को तमिल महाकवि सुब्रह्मण्य भारती के हनुमानघाट स्थित घर और म्यूजियम का दीदार कराया जाएगा। यह दल 17 फरवरी को प्रयागराज पहुंच कर महाकुंभ में संगम तट पर डुबकी लगाएगा। इसके बाद 18 फरवरी को दल के सदस्य अयोध्या में बने दिव्य और भव्य रामलला के मंदिर में हाजिरी लगाएंगे। 19 फरवरी को दल की वाराणसी में वापसी होगी और उसी दिन दल विशेष ट्रेन से तमिलनाडु के लिए प्रस्थान कर जाएगा।

संगमम समारोह के इस तीसरे संस्करण के आयोजन का उद्देश्य सिद्ध चिकित्सा प्रणाली (भारतीय चिकित्सा), शास्त्रीय तमिल साहित्य में ऋषि अगस्त्य के महत्वपूर्ण योगदान के साथ ही राष्ट्र की सांस्कृतिक एकता में उनके योगदान को बताना भी है। भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में म​हर्षि की भूमिका के लिए उन्हें जावा और सुमात्रा में भी पूजा जाता है। काशी तमिल संगमम तमिलनाडु व काशी के बीच शाश्वत संबंधों का उत्सव मनाने, सभ्यतागत संबंधों को मजबूत करने और एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को आगे बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खास प्रेरणादायक पहल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर