
पानीपत, 19 अप्रैल (हि.स.)। करनाल में पानीपत पुलिस की टीम पर बदमाशों ने फायरिंग और पथराव किया। बचने के लिए बदमाश यमुना नदी के रास्ते उत्तर प्रदेश में दाखिल हो गए। पुलिस की टीम ने एके 47 से उनकी गाड़ी के टायर पर फायरिंग की। इससे उनकी गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। दोनों सगे भाई हैं, जबकि बाकी बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए।
एसआई जयवीर सिंह ने मंगलौरा करनाल पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि शुक्रवार की रात को पानीपत पुलिस गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मतलौडा थाना में वांटेड बदमाश शामली के सुनेहरी गांव का रियासत उर्फ भूरा अपने साथियों के साथ पिकअप गाड़ी में चोरी की नीयत से करनाल-शामली रोड पर घूम रहा है।
एएसआई नरेश के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बोलेरो गाड़ी से यमुना पुल यूपी-हरियाणा बॉर्डर की तरफ रवाना हुई। दूसरी टीम एसआई जयवीर सिंह ने तैयार की और अपनी टीम के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर पिकअप की तलाश शुरू की। करनाल-शामली रोड पर संदिग्ध पिकअप गाड़ी दिखी। उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन ड्राइवर गाड़ी को तेज गति से भगाने लगा। पुलिस ने पीछा किया और यूपी बॉर्डर पर पहले से मौजूद पुलिस टीम को अलर्ट किया।
पिकअप सवारों ने एसआई जयवीर की स्कॉर्पियो गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया। गाड़ी यमुना पुल के नजदीक पहुंची तो पुलिस ने पिकअप को रोकने की कोशिश की, तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में एएसआई नरेश ने अपनी सरकारी पिस्टल और हेड कॉन्स्टेबल रवि ने सरकारी पिकअप के टायरों पर फायर किए। फिर भी पिकअप गाड़ी नहीं रुकी और ड्राइवर उसे लेकर उत्तर प्रदेश के मनुगढ़ी गांव के खेतों में ले गया।तेज रफ्तार और कच्चे रास्ते में पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। पिकअप में सवार कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन दो बदमाश पिकअप में ही फंस गए। पुलिस टीम ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला। पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम रियासत उर्फ भूरा और दूसरे ने असलम बताया। दोनों सगे भाई हैं।
पुलिस ने पलटी हुई पिकअप की तलाशी ली तो उसमें मोबाइल टावरों से चोरी की गई बैटरियां मिलीं। दोनों आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने दो अलग-अलग टावर से बैटरियां चोरी की हैं। उनके कब्जे से 4 फर्जी नंबर प्लेट, देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पानीपत हेडक्वार्टर के डीएसपी सतीश वत्स ने शनिवार काे बताया कि दोनों घायलों को करनाल के अमृत धारा अस्पताल में भर्ती कराया है। ओर सरकारी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है। आरोपियों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इनसे गाड़ी से चोरी की बैटरियां बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध कई मामले दर्ज है। करनाल व पानीपत पुलिस ने इस केस की मिलकर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा