पर्यटक से अभद्रता पर पुलिस कर्मी लाइन हाजिर, पर्यटक पर भी हाे सकती है कार्रवाई
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

नैनीताल, 24 अप्रैल (हि.स.)। नैनीताल में एक पुलिसकर्मी द्वारा एक पर्यटक के साथ अनुचित व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में पर्यटक ने पुलिसकर्मी पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए, जिसे लेकर नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह मामला एकतरफा नहीं है।
जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के अनुसार पर्यटक ने पहले से पूरी तरह भरी हुई पार्किंग में गलत दिशा से प्रवेश करने का प्रयास किया था। तैनात सिपाही ने उसे नियमानुसार अन्य पार्किंग में जाने को कहा। इसके बावजूद पर्यटक ने पार्किंग में वाहन खड़ा करने के बाद लौटकर सिपाही से विवाद किया और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। सिपाही ने वीडियो बनाए जाने पर आपत्ति जताई, और वीडियो बनाने से रोका।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान किसी प्रकार की मारपीट नहीं हुई फिर भी, सोशल मीडिया पर मामले के तूल पकड़ने के बाद संबंधित सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है। प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक अपराध-डॉ. जगदीश चंद्र को सौंपी गई है। एसएसपी मीणा ने कहा है कि यदि जांच में यह प्रमाणित होता है कि पर्यटक ने जानबूझकर भ्रामक वीडियो वायरल किया है, तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
श्री मीणा ने जनसामान्य से यह अपील भी की है कि किसी भी दृश्य या सूचना को साझा करने से पहले उसकी सच्चाई की पुष्टि अवश्य कर लें। साथ ही पर्यटकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें तथा ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें, जिससे व्यवस्था को सुव्यवस्थित व सुरक्षित बनाए रखा जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी