सिरसा: पुलिस चौकी इंचार्ज को गोली मारने की धमकी

सिरसा, 19 मार्च (हि.स.)। सिरसा की सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने चौकी इंचार्ज की शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि युवक ने चौकी इंचार्ज को गोली मारने की सरेआम धमकी दी।

सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज गुरमेश ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत में बताया है कि वह बीती 18 मार्च को महिला हेड कॉस्टेबल रितु रानी, सिपाही सुनीता रानी, सिपाही नीतू, सिपाही सुमन, एसपीओ कविता और शकुंतला के साथ शहर में पैदल मार्च निकाल रहे थे। इस दौरान रानियां रोड पर रोहताश के मकान के आगे से गली में से गुजर रहे थे तो उनके मकान में बनी सीढिय़ों के पास दो गत्ता पेटी शराब की दिखाई दी। शक के आधार पर मकान में मौजूद महिला से पेटी के बारे में पूछा तो उसने कहा कि इनमें शराब है। पेटी खोलकर चेक की तो एक में 12 बोतल और दूसरी में 8 बोतल देसी शराब मिली। शराब पेटियों को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी सब्जी मंडी में पहुंचे। पूछताछ के लिए महिला हेड कॉस्टेबल रितु रानी रोहताश के घर पहुंची तो वही महिला मिली। उससे नाम पूछा तो उसने नहीं बताया। शराब के बारे में पूछने पर अनसुना करके जाने लगी। महिला को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी ले आई। चौकी में महिला ने बताया कि शराब के बारे में पति अर्पण या ससुर रोहताश ही बता सकते हैं। उनके आने पर पुलिस के सामने पेश कर दूंगी। इसके बाद महिला को घर भेज दिया। इंचार्ज का आरोप है कि वह पुलिस चौकी में था कि उक्त महिला का पति अर्पण आया। उसने पुलिस वालों से बहस की और जान से मारने की धमकी दी। जब अपर्ण को काबू करने की कोशिश की गई तो उसने हाथापाई की। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में तहत केस दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर