हमीरपुर में शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण के आवेदन एसडीएम कार्यालय में होंगे जमा
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
हमीरपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिला प्रशासन ने शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए नया निर्देश जारी किया है। हमीरपुर के एडीसी अभिषेक गर्ग ने बताया कि अब जिले के सभी शस्त्र लाइसेंस धारक अपने लाइसेंसों के नवीनीकरण के आवेदन सीधे संबंधित एसडीएम कार्यालय में जमा करवा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि लोगों को अब लाइसेंस नवीनीकरण के लिए जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। लाइसेंस धारक अपने आवेदन और आवश्यक दस्तावेज नजदीकी एसडीएम कार्यालय में जमा करें, जहां से संबंधित एसडीएम इन आवेदनों की जांच कर अपनी संस्तुति के साथ इन्हें लाइसेंसिंग अथॉरिटी को भेजेंगे।
अभिषेक गर्ग ने बताया कि इस संबंध में जिला के पांचों उपमंडलों के एसडीएम को निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से लागू की जा सके। प्रशासन का कहना है कि इससे लाइसेंस धारकों को सुविधा मिलेगी और नवीनीकरण की प्रक्रिया भी तेज होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा



