हरियाणा से फरार लड़की को अररिया के भरगामा से पुलिस ने किया बरामद

फारबिसगंज/अररिया, 15 अक्टूबर (हि.स.)।हरियाणा से तीन माह पूर्व फरार नाबालिग युवती को अररिया के भरगामा में पुलिस ने बरामद करते हुए हरियाणा पुलिस को सौंपा दिया है।

प्राप्त जानकारी मुताबिक एमपी टीकमगढ़ के सिमरा खुर्द निवासी हीरालाल कुशवाहा अपने परिवार के साथ हरियाणा के रोहतक स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते हैं वही, कुछ दिन पूर्व उनकी नाबालिग पुत्री को भरगामा प्रखंड के रघुनाथपुर निवासी विनोद यादव के पुत्र सन्नी कुमार ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर तीन माह पूर्व नाबालिग युवती को लेकर वहां से फरार हो गया।

लड़की के पीड़ित पिता हीरालाल कुशवाहा ने संबंधित मामले को लेकर रोहतक थाना में अपने पुत्री के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। वही, इस केस के अनुसंधानकर्ता एएसआई निर्मला ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए फरार नाबालिग लड़की का लोकेशन अररिया जिले के भरगामा प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर उत्तर में पाया। उसके बाद रोहतक पुलिस द्वारा एक विशेष टीम गठित किया गया। इसमें अनुसंधानकर्ता एएसआई निर्मला व एएसआई सोहनलाल के साथ अररिया के भरगामा थाना पहुंचे और स्थानीय पुलिस के मदद से और भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के सहयोग से रघुनाथपुर उत्तर से नबालिग युवती को सन्नी कुमार के घर से बरामद कर लिया गया।

बताया जा रहा है की आरोपी सन्नी कुमार मौके से फरार हो गया. वही, इस संदर्भ में केश के अनुसंधानकर्ता और हरियाणा पुलिस के एएसआई निर्मला ने बताया कि थाना में दर्ज कांड संख्या 219/24 धारा 140/3 बीएनएस के तहत फरार नाबालिग युवती को भरगामा पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया गया है कागजी करवाई कर हम युवती को अपने साथ हरियाणा ले जायेंगे और वहां उनके परिजन को सौंपा जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

   

सम्बंधित खबर