रायपुर की टिकरापारा थाना पुलिस ने बरामद किया आठ करोड़ का सोना

रायपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र भाटागांव बस स्टैंड में पुलिस ने आज लगभग 12 किलो 800 ग्राम सोना बरामद किया है। इसके साथ ही सोने की तस्करी कर रहे 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।जब्त सोने की कीमत आठ करोड़ रुपये से अधिक का बताया गया है। आरोपितों का नाम लिंगराज नायक, हितेश तांडी और शुभम पात्रों बताया गया है।

टिकरापारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह सोना जगदलपुर से एक बस के माध्यम से भाटागांव बस स्टैंड लाया जा रहा था। इसकी मुखबिर से सूचना मिली थी।पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन आरोपितों के पास रखे बैग में करीबन 8 करोड़ का सोना बरामद किया गया।पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।आरोपितों ने जब्त सोने के बारे में पुलिस को गोलमोल जवाब दिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक करोड़ों का अवैध सोना शहर के कई बड़े सराफा कारोबारियों का बताया जा रहा है।. घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। पुलिस टीम ने करोड़ों रुपये का सोना बरामद होने की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटी) को दे दी है। आईटी की टीम भी मौके पर पहुंची है।आरोपितों से पूछताछ जारी है ।गिरफ्तार आरोपित लिंगराज नायक 34 साल निवासी थाना तेलीबांधा रायपुर,हितेश तांडी 27 साल निवासी थाना तेलीबांधा रायपुर तथा शुभम पात्रों 28 साल, थाना टिकरापारा रायपुर निवासी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

   

सम्बंधित खबर