लखनऊ सामूहिक हत्याकांड : आराेपित अरशद के वायरल वीडियाे काे लेकर जांच में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
- लखनऊ और आगरा पुलिस ने आराेपित के पड़ाेसियाें से की पूछताछ लखनऊ, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के चारबाग स्टेशन से महज कुछ ही दूर स्थित शरणजीत होटल में चार बहनों और मां की हत्या करने वाले आरोपित अरशद के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं, वारदत के बाद फरार चल रहे आरोपित पिता बदर का भी कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस उसकी भी सरगर्मी से तलाश कर रही है। डीसीपी रवीना त्यागी ने पत्रकारों को बताया कि पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपित अरशद का सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर लखनऊ पुलिस आगरा पुलिस के सहयोग से मामले की जांच में जुटी है। अरशद पुलिस को अलग-अलग बयान दे रहा है। बस्ती वालों से विवाद और धर्म परिवर्तन की बात का जिक्र करके पुलिस की जांच को उलझा रखा है। दोनों जिलों की पुलिस हत्या के सही कारणों को जानने के लिए हत्यारोपित के आवास आगरा में डेरा डाला हुआ है। ट्रांस यमुना पुलिस ने बदर का घर खंगाला और तीन दिन में सौ से अधिक लोगों से पूछताछ की। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। घर में मिले दस्तावेज को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वसीयत करने वाले के बारे में भी पता किया है। बदर ने मकान की वसीयत बेटियों के नाम करने की पुष्टि हुई है। पड़ोसियों से जानकारी मिली है कि अरशद बहनों से किस प्रकार से कुर्रता करता था उसके बारे में भी पता चला है। प्राथमिक जांच में किसी तरह के विवाद और धर्म परिवर्तन की बात सामने नहीं आई है।डीसीपी ने बताया कि वारदात के बाद से बदर फरार चल रहा है। होटल में जांच के दौरान पता चला है कि उसने एक पर्ची लिखी है कि उसका शव एक रेलवे ट्रैक पर मिलेगा। इसके बाद आरपीएफ-जीआरपीएफ ने खोजबीन की, लेकिन उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला। वहीं, पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लखनऊ के अलावा आगरा में भी लगी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक