खोए और चोरी मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर धारक को सौंपा
- Admin Admin
- Apr 15, 2025

सिलीगुड़ी, 15 अप्रैल (हि. स.)। माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने 37 लोगों को खोए और चोरी हुए मोबाइल बरामद कर मंगलवार को वापस कर दिया। जिससे उनके चेहरों में बांग्ला नववर्ष के दिन ख़ुशी देखने को मिला।
दरअसल, माटीगाड़ा थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय में कई मोबाइल खोए और चोरी होने की शिकायत दर्ज थी। शिकायतों के आधार पर माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने जांच शुरू की। गिरफ्तार किये गए अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कई मोबाइल बरामद किए। इन मोबाइलों की IMEI नंबर के जरिए असली मालिकों की पहचान की गई।
जिसके बाद माटीगाड़ा थाना प्रभारी अरिंदम भट्टाचार्य ने मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपे दिया। इधर, मोबाइल वापस पाकर सभी लोग बेहद खुश दिखे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार