एनबीएमसीएच में अस्थायी कर्मचारियों का प्रदर्शन, चिकित्सा सेवाएं बाधित
- Admin Admin
- Aug 19, 2025
सिलीगुड़ी, 19 अगस्त (हि.स.)। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एनबीएमसीएच) के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के अस्थायी कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर काम बंद कर प्रदर्शन किया।
बताया जा रहा है कि इस ब्लॉक के 274 कर्मचारियों को जुलाई महीने का वेतन नहीं मिला है। इसके विरोध में उन्होंने मंगलवार सुबह से ही सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शन के कारण सेवाएं बाधित हुई है।
दरअसल, इस ब्लॉक के अलग-अलग तलों पर कई बाह्य रोगी विभाग है। यहां रक्त परीक्षण के साथ-साथ अल्ट्रासाउंड और अन्य जांचें भी होती है। ये अस्थायी कर्मचारी हर जगह मरीजों की मदद करते हैं।
प्रदर्शनकारियों की नेता प्रतिमा चक्रवर्ती ने कहा कि हर महीने वेतन की समस्या रहती है। हालांकि वेतन 10 तारीख तक मिल जाना चाहिए, लेकिन हमें 18-20 तारीख के बाद भी पिछले महीने का वेतन नहीं मिल रहा है। कर्मचारी इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे? हर किसी का अपना परिवार होता है। इस संदर्भ में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मलिक ने कहा कि हम इस मामले में स्वास्थ्य दफ्तर से बात करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



