जींद : बेटे के रेप केस मे फंसने तथा छुड़ाने के नाम पर लगाया 7.20 लाख का चूना

जींद, 14 नवंबर (हि.स.)। पुलिस वाला बन बेटे को रेप केस मे फंसा बता उसे छुड़ाने की एवज में सात लाख बीस हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बुधवार को शर्मा नगर निवासी किरण ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि गत दिवस उसके फोन पर व्हाट्सअप कऑल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद का पुलिस वाला बताया। उसने उसके बेटे का नाम लेकर उसे रेप केस में फंसना बताया और उसके बेटे को छुड़वाने की एवज में रुपये मांगे। उसने उसके बेटे की आवाज में रोते हुए बात भी करवाई।

व्यक्ति ने बेटे को बचाने के लिए दो लाख रुपये की डिमांड की। उसने बैंक में जाकर दिए गए खाते में दो लाख रुपये ट्रांसफर करवा दिए। जिस पर उस व्यक्ति ने कहा कि रेप की पुष्टि होना बताया और रुपयों की डिमाड की। जिस पर उसने दो लाख रुपये और भेज दिए। आरोपित ने रुपये खाते की बजाय मनी ट्रांसफर एजेंट से राशि डलवाने के लिए कहा। जिस पर उसने डिमांड को भेज दिया। आरोपित की डिमांड राशि बढ़ती रही। जिस पर वह सात लाख 20 हजार रुपये आरोपित को दे चुकी थी। आखिरकार उसने अपने जेठ को घटना के बारे में बताया। जिस पर उसने ठगी होने की बात कही। कुछ समय के बाद उसके जेठ के बेटे ने उसके बेटे से बात की तो उसे ठगी के बारे में पता चला। साइबर थाना पुलिस ने किरण की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर