गौरभीत मार्ग पर हुआ सीवर की पाइपें बिछाने का कार्य, सड़क निर्माण आरम्भ  

गौरभीत मार्ग पर सड़क निर्माण की तैयारी फोटो

लखनऊ, 10 नवम्बर(हि.स.)। नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा के निर्देश के बाद लखनऊ में फैजुल्लागंज प्रथम, द्वितीय, तृतीय वार्डो में बदहाली की तस्वीर बदल रही है। लाखों रुपयों को खर्च कर डुडौली मार्ग को फैजुल्लागंज से जोड़ने वाली गौरभीत मार्ग पर सीवर की पाइपों को बिछाने का कार्य कराया गया है। इसके बाद मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य आरम्भ हो चुका है।

बीते दिनों वर्षा के वक्त लखनऊ उत्तर के विधायक नीरज बोरा ने नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा से मुलाकात कर खदरा, फैजुल्लागंज, प्रीती नगर जैसे इलाकों में जल भराव की समस्या से अवगत कराया था। जिस पर मंत्री ए.के.शर्मा ने जल भराव की समस्या के निदान के लिए सीवर पाइपों का बजट पास कराने का वायदा किया था। उन्होंने नगर विकास के जलकल विभाग ​अधिकारियों को विभिन्न स्थानों को चिन्हित करने और सीवर पाइप लाइनों के बिछाने को भी कहा था।

गौरभीत मार्ग पर स्कूल चलाने वाले रामजनम सिंह ने कहा कि लखनऊ का बेहद पिछड़ा क्षेत्र माने जाने वाले फैजुल्लागंज में तीन वार्ड बनाये गये हैं। शहरीकरण में पक्के मकान तो बने लेकिन सीवर, सड़क जैसी मूलभूत आवश्कताएं पूरी नहीं हो सकी। प्रदेश सरकार के मंत्री ए.के.शर्मा ने क्षेत्र की जनता की आवाज सुनी है और इसमें विधायक नीरज बोरा का भी अथक प्रयास है।

उन्होंने कहा कि विधायक के प्रयासों से फैजुल्लागंज क्षेत्र में बदलाव हो रहा है। इसमें हाल फिलहाल में विद्यालय के सामने सड़क के नीचे सीवर बिछाया गया है। सीवर बिछाने के वक्त सड़क धंसे नहीं, इसका ध्यान रखते हुए सीवर के मेनहोल को पक्का बनाया है। अब चौड़ी सड़क बनने जा रही है।

क्षेत्रीय नागरिक एडवोकेट अनुराग ने कहा कि जनता में बेहद प्रसन्नता है। हमारे नगर विकास मंत्री और विधायक ने जो वायदा किया, उसे पूरा कर रहे हैं। जल भराव की समस्या से निदान दिलाने का संकल्प पूरा होता है, तो निश्चित ही हमें अच्छी सड़क, दुरुस्त नालियां और गीला सूखा कूड़ेदान भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि जनता के हित में विधायक नीरज बोरा कार्य कर रहे हैं। हमारी मांग है कि अविकसित कालोनियों में भी सीवर चैम्बर बनाकर पाइपों का जाल बिछाया जायें। जिससे जलभराव की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो। जलभराव की समस्या के दूर होने पर ही फैजुल्लागंज क्षेत्र का विकास हो पाना सम्भव है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर