जींद, 18 दिसंबर (हि.स.)। गांव खापड़ के निकट निर्माणाधीन सड़क पर अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर सड़क निर्माण ठेकेदार तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव जाजवान निवासी राजेश ने बुधवार को उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई नरेश उचाना कलां शिक्षण संस्थान से अपनी बेटी को लेने बाइक पर सवार होकर गांव कोथ कलां से गांव खापड़ जा रहा था तो रास्ते में सड़क निर्माण के लिए डाली गई बजरियों पर उसका बाइक अनियंत्रित हो कर गिर गया। जिसमें नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों ने उसे गंभीर हालात में उचाना नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कोथ कला से खापड रोड पर सड़क पर बजरियां डाली गई हैं। जहां पर कोई संकेत नही लगाया गया था।
बजरियों पर बाइक का टायर फिसलने के कारण गिरने से लगी चोटों के कारण उसके भाई की मौत हो गई। राजेश ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण के ठेकेदार तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण उसके भाई की मौत हुई है। उचाना थाना के जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने राजेश की शिकायत पर ठेकेदार तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा