बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर निकाला गया मौन प्रतिरोध मार्च
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
भागलपुर, 05 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय भारतीय समाज की ओर से मौन प्रतिरोध मार्च निकाला गया।
प्रतिरोध मार्च श्री श्री गौशाला से शुरू होकर शहर के विभिन्न सड़क मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय परिसर के पास पहुंच कर समाप्त हुआ। प्रतिरोध मार्च में शामिल लोग बंग्लादेश में हिन्दुओं के उपर हो रहे हमले से संबंधित तख्तियां लिए हुए थे। मार्च के उपरांत एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को बांग्लादेश में हिंदू, सिख, जैन एवं बौद्ध पर हो रहे हमले को लेकर ज्ञापन सोंपा गया। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में हो रहे हमले को लेकर राष्ट्रीय भारतीय समाज की ओर से बांग्लादेश समस्या को लेकर विरोध किया गया।
प्रतिरोध मार्च में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई, जैन इस्कॉन सहित कई सामाजिक संगठन के लोग शामिल हुए और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार का विरोध किया। उल्लेखनीय है कि देश में लगातार बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोग सड़क पर उतरकर विरोध भी कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर