जींद : मृत व्यक्ति की जगह फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर जमीन करवाई नाम

जींद, 13 अक्टूबर (हि.स.)। शहर थाना नरवाना पुलिस ने मृत व्यक्ति की जगह दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर जमीन नाम करवाने पर मृतक की पौती की शिकायत पर दो महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शनिवार को होशियारपुर निवासी कमलजीत कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके दादा केहर सिंह के नाम गांव पीपलथा में जमीन रजिस्टर्ड थी। जिनका देहांत पांच सितंबर 1995 को हो गया था।

उस जमीन में से गांव पीपलथा निवासी समरजीत कौर ने किसी व्यक्ति को उसके दादा की जगह खड़ा कर पांच जुलाई 2010 को जमीन का कुछ हिस्सा अपने नाम करवा लिया। वहीं गाव राठधाना निवासी सरोज ने आठ जनवरी 2013 को दूसरे व्यक्ति को उसके दादा की जगह खड़ा कर जमीन से कुछ हिस्सा अपने नाम करवा लिया।

दोनों रजिस्ट्रीयां उसके दादा की मौत के बाद फर्जी आदमियों को खड़ा कर करवाई गई हंै। शहर थाना नरवाना पुलिस ने कमलजीत कौर की शिकायत पर गांव पीपलथा निवासी समरजीत कौर तथा गाव राठधाना निवासी सरोज के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर