धारी देवी मंदिर के पास खाई में गिरा ट्रक, चार दिन बाद एसडीआरएफ ने नदी से खोज निकाला चालक का शव 

- नदी में गिरे ट्रक को क्रेन से निकाला बाहर, पिछला हिस्सा गायब

देहरादून, 06 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में धारी देवी मंदिर के पास गत सोमवार को एक खाली ट्रक खाई में जा गिरा और ट्रक चालक की नदी में डूबकर मौत हो गई। एसडीआरएफ कड़ी मशक्कत कर चार दिन बाद शुक्रवार को शव को नदी से खोज निकाला। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दरअसल, गत दो दिसंबर (सोमवार) को धारी देवी मंदिर के पास एक ट्रक खाई में गिर गया था। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम संभावित स्थानों पर लगातार सर्चिंग कर रही थी। एसडीआरएफ ने डीप डाइविंग के दौरान ट्रक को नदी में चिह्नित करने के बाद क्रेन से बाहर निकाल लिया था। ट्रक खाली था और ट्रक का पिछला हिस्सा अलग हो गया था, जो नदी में लापता था।

शुक्रवार को उप निरीक्षक पंकज खरोला के नेतृत्व में पुनः एसडीआरएफ टीम मय डीप डाइविंग रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और सर्चिंग अभियान चलाया। डीप डाइवर्स ने नदी में डाइविंग कर शव को बरामद कर लिया और नदी से बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मृतक की पहचान मनोज (28वर्ष) पुत्र धर्मानंद निवासी गैरसैंण जनपद चमोली के रूप में हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

   

सम्बंधित खबर