लापता दो नाबालिगों को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

नई दिल्ली, 8 मार्च (हि.स.)। दक्षिण पश्चिमी जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने ऑपरेशन मिलाप के तहत 13 एवं 17 वर्षीय दो गुमशुदा नाबालिगों को खोज कर उनके परिवार से मिलवाया।

दक्षिण पश्चिमी जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने शनिवार को बताया कि पांच मार्च को केशवपुरम थाने में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण की शिकायत मिली। इसके बाद पांच मार्च को स्वरूप नगर थाने में 13 वर्षीय लड़की के अपहरण की शिकायत मिली। दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया गया लेकिन स्थानीय पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। एएचटीयू ने मामले की सूचना मिलते ही बच्चियों के परिजनों से संपर्क कर सारी जानकारी जुटाई। बच्चियों के मोबाइल नंबर बंद आए। इसके बाद एएचटीयू को सीसीटीवी फुटेज व तकनीकि टीम की मदद से एक बच्ची के केशवपुरम इलाके में मौजूद होने की सूचना मिली और उसे पुलिस ने खाेजकर परिवार से मिलवाया। दूसरी नाबालिग की तलाश में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो लड़की ट्रेन से रतलाम, महाराष्ट्र जाती दिखी। तकनीकि टीम की मदद से पता चला कि लड़की अपना व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर रही थी। इस के आधार पर तकनीकि विशेषज्ञों की मदद से उसे रतलाम से बरामद कर लिया गया।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर