लापता युवक की तलाश में जुटी पुलिस और आपदा मोचन टीम 

जलपाईगुड़ी, 02 जनवरी (हि. स.)। 31 दिसंबर की रात से लापता युवक की तलाश एनजेपी थाने की पुलिस ने शुरू कर दिया है। पुलिस और आपदा मोचन टीम ने गुरुवार को फुलबाड़ी के जोड़ापानी नदी में युवक की तलाश शुरू किया। लापता युवक का नाम आकाश दास है। वह फुलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के लक्ष्मीजोत इलाके का रहने वाला है।

सूत्रों के अनुसार, 31 दिसंबर को आकाश के दोस्तों के साथ ढकिया बस्ती में विवाद हो गया था। जिसके बाद आकाश के दोस्त ढकिया बस्ती में बुला कर ले गए। आरोप है जहां हंगामे के बीच बाकी दोस्त आकाश को छोड़कर मौके से भाग गए। इसके बाद से आकाश लापता है। युवक के परिवार की तरफ से एनजेपी थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है। पुलिस ने आकाश के दोस्तों से पूछताछ की लेकिन लापता युवक का पता नहीं चल सका। बाद में पुलिस को पता चला कि युवक को फुलबाड़ी में जोड़ापानी नदी के किनारे देखा गया था। जिसके बाद पुलिस टीम ने आपदा मोचन टीम के साथ नदी में युवक की तलाश शुरू किया।

आकाश की मां अनिता दास का आरोप है कि उसके दोस्त जबरन उसके बेटे को ले गए थे। युवक के मां ने आकाश के गायब होने का आरोप उसके दोस्तों पर लगाया है। पुलिस आकाश के दोस्तों से लगातार पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर