स्कूटी सवार युवक-युवती के कब्जे से नशीली गोलियां बरामद

सोलन, 19 मार्च (हि.स.)। सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को सनवारा टोल प्लाजा के पास स्कूटी सवार युवक और युवती से भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद कीं। यह कार्रवाई धर्मपुर से परवाणू मार्ग पर गश्त के दौरान की गई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कूटी नंबर एचपी14सी-6401 पर सवार युवक और युवती नशीली दवाइयों की खेप लेकर छात्रों और अन्य युवाओं को बेचने के लिए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एसआईयू टीम ने टोल प्लाजा सनवारा के पास स्कूटी को रोका और उनकी तलाशी में 2540 प्रतिबंधित गोलियां बरामद कीं।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान मुकेश उर्फ तौई (पुत्र शंकर लाल, निवासी गांधी मोहल्ला चौक बाजार सोलन) और पूजा (निवासी मशोबरा, तहसील व जिला शिमला) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से प्रतिबंधित दवाइयां मिलने के कारण इनके खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसपी गौरव सिंह ने यह भी बताया कि आरोपी सोलन के आसपास शैक्षणिक संस्थाओं में छात्रों को नशीली दवाइयां बेचने की फिराक में थे। आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद उनके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

   

सम्बंधित खबर