डबवाली पुलिस ने अवैध शराब से लदा कैंटर पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार

पंजाब से हिसार ले जाई जा रही थी अवैध शराब

सिरसा, 9 मार्च (हि.स.)। डबवाली पुलिस ने शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए करीब 25 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस ने शराब से भरा कैंटर को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है। रविवार को पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि एएनसी प्रभारी सुरेश कुमार अपनी टीम के साथ गांव रोहिडावाली के बस स्टैंड क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान सिरसा-डबवाली रोड पर एक कैंटर आया। पुलिस ने शक के आधार पर कैंटर को रूकवा कर तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के कैरोटों के नीचे शराब की पेटिया छिपा रखी थी।

उन्होंने बताया कि तलाशी के तौरान कैंटर से 96 पेटी (करीब 12,00 बोतल)अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का मैकडोल व रॉयल स्ट्रॉग की बरामद की गई है, जिसकी बाजारी कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी कैंटर चालक विजय कुमार निवासी हिसार ने बताया कि वह पंजाब से शराब लेकर हिसार जा रहा था। कैंटर चालक बिल इत्यादि पेश नहीं कर पाया, जिस पर उसे काबू किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी विजय को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर इस अवैध शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों को काबू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ ओढां थाना में मामला दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर