दीप शेखर ने बढ़ाया मीरजापुर का मान, जेईई एडवांस 2025 में प्राप्त किया 886वां स्थान
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

मीरजापुर, 3 जून (हि.स.)। सफलता की एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई है अहरौरा क्षेत्र के छोटे से गांव रामपुर ढबही से, जहां के निवासी दीप शेखर ने जेईई एडवांस 2025 में पूरे देश में 886वां स्थान प्राप्त कर मीरजापुर जनपद का नाम रोशन किया है।
दीप शेखर, जो कि कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा बहराइच में कार्यरत डॉ. सूर्यबली सिंह के पुत्र हैं, अपनी सफलता का श्रेय परिवार, विशेषकर अपनी माता मधु सिंह, अपने नाना डॉक्टर शीलवन्त सिंह (सेवानिवृत्त प्रोफेसर, केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज) और नानी के मार्गदर्शन को देते हैं।
अयोध्या में जन्मे दीप की शिक्षा की नींव वहीं रखी गई थी। उन्होंने जिगल बेल स्कूल, अयोध्या से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और फिर कोटा, राजस्थान से सीबीएसई बोर्ड में वर्ष 2023 में हाई स्कूल में 95.8 प्रतिशत और वर्ष 2025 में इंटरमीडिएट में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
दीप का सपना है कि वह देश की सर्वोच्च तकनीकी संस्था से बीटेक करें और तकनीकी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दें। उन्होंने बताया कि कठिन सवालों को सुलझाने में उनके गुरुजनों की भूमिका भी अहम रही, जिन्होंने समय-समय पर उन्हें मार्गदर्शन दिया।
गांव के लोगों में भी दीप की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने दीप को बधाइयां दीं।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा