पलवल: अराजक तत्वों में भय व्याप्त करने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

पलवल, 24 सितंबर (हि.स.)। पलवल जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान अराजक तत्वों में भय पैदा करने के लिए जिला पुलिस की ओर से पलवल, होडल व हथीन विधानसभा सीटों पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रोजाना फ्लैग मार्च किया जा रहा है। एसपी चंद्र मोहन ने आमजन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

एसपी ने मंगलवार को बात चीत में कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य अराजक तत्वों में भय व्याप्त करना तथा आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है, ताकि वे निर्भीक होकर अपना मतदान कर सके। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रकिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जन से यह भी ही अपील की गई है कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति उन्हें प्रभावित करें।

विभिन्न स्थानों ने निकाला

तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। फ्लैग मार्च आगरा चौक, किठवाड़ी चौक इस्लामाबाद, कैंप पलवल, रतीपुर, दुर्गापुर, भंगुरी व मलोखड़ा आदि गांवों के अलावा पलवल व हथीन शहर से होकर गुजरा। फ्लैग मार्च पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को पूरी तरह से लागू करवाना है।

सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी

उन्होंने कहा कि मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चाहे शहर हो या फिर देहात, जहां भी संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वारा संदिग्ध किस्म के लोगों पर तथा सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर