हरिद्वार में विश्व पर्यटन दिवस पर संगोष्ठी, पर्यटन को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

हरिद्वार, 27 सितंबर (हि.स.)। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर हरिद्वार के गंगा म्यूजियम में पर्यटन और शांति विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में उत्तराखंड और हरिद्वार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पर्यटन होटल और व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों ने अपने विचार साझा किए।

धर्मशाला समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ और ट्रेवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने हरिद्वार में पर्यटन को बढ़ाने के लिए व्यापारियों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर अमित लोहनी ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने होम स्टे व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को आरोग्य चिकित्सा से जोड़ने की पहल का उल्लेख किया, जिससे तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को लाभ होगा।

कार्यक्रम में धर्मशाला रक्षा समिति के विकास तिवारी, महानगर व्यापार मंडल के सुनील सेठी, पूर्व पार्षद अनिरुद्ध भाटी, बजट होटल एसोसिएशन के अखिलेश चौहान, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर स्वास्तिक सुरेश, होम स्टे एसोसिएशन के अध्यक्ष मोनिक धवन, पर्यटन विभाग के वरिष़्ठ सहायक आशीष पालीवाल, मनोज तोमर, गंभीर सिंह कोहली, तीरथ सिंह, मनीष शर्मा, किरण भटनागर एवं होम स्टे संचालक समेत पर्यटन होटल ट्रेवल्स से जुड़े कई व्यापारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर