रोहतक में पुलिस ने फूड कोट दुकानदारों को हिरासत में लिया, व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

दुकानदार बोले, पुलिस बिना नोटिस दिए कर रही प्रताड़ित

रोहतक, 8 अप्रैल (हि.स.)। शहर में राज सिनेमा से लेकर मेडिकल मोड तक फूड कोट के दुकानदारों को पुलिस ने देर रात तक दुकान खोलने को लेकर हिरासत में ले लिया और पूरी रात दुकानदारों को पुलिस थाने में रखा, जिसके चलते दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है।

दुकानदारों का कहना है कि देर रात तक जब शहर में शराब के ठेके खुले रहते है तो उन्हें कुछ नहीं कहा जाता है, लेकिन दुकानदार जब अपनी दुकानें खोलते हैं तो उन्हें बिना नोटिस दिए हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा है, जोकि उनके साथ अन्याय है।

पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज दुकानदारों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही दुकानदारों ने चेताया कि अगर पुलिस का यही रवैया रहा तो व्यापारी वर्ग आंदोलन करने पर मजबूर होगा। पुलिस अधीक्षक ने दुकानारों को उचित कारवाई का आश्वासन दिया।

मॉडल टाऊन व्यापारी एसोसिएशन के प्रधान अजय धनखड़ व व्यापारी नेता लवलीन टुटेजा ने बताया कि सोमवार रात पुलिस ने फूड कोट के लगभग दो दर्जन दुकानदारों को हिरासत में ले लिया और पूरी रात दुकानदारों के साथ अमानवीय व्यवहार तक किया गया। उन्होंने बताया कि पीजीआई में 24 घंटे कैंटीन खुली रहती है और शहर में शराब के ठेके खुले रहते है, लेकिन पुलिस द्वारा तब कोई कारवाई नहीं की जाती है, लेकिन जब फूड कोट के दुकानदार अपनी दुकाने खोलकर अपने परिवार का पालन पोषन करते है तब उन्हें बिना नोटिस दिए पुलिस द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा है, जोकि सहीं नहीं है।

पुलिस छोटे दुकानदारों को जिस प्रकार से टारगेट कर रही है, वहीं अलोकतांत्रित है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा। शहर के अन्य व्यापारी संगठनों ने भी पुलिस द्वारा दुकानदारों के साथ इस तरह के व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही सरकार से भी मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की कि आखिर पुलिस किसके इसारे पर दुकानदारों को प्रताडि़त करने का काम कर रही है। व्यापारियों ने चेताया कि अगर इसी तरह से पुलिस का व्यवहार रहा तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर