युवक का रक्तरंजित शव बरामद

सिलीगुड़ी, 15 अप्रैल (हि.स)।बागडोगरा के भुट्टाबाड़ी इलाके से एक युवक का रक्तरंजित शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान भुट्टाबाड़ी निवासी विक्रम राय के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह भुट्टाबाड़ी स्थित फुटबॉल मैदान के पास एक युवक का रक्तरंजित शव देखा। घटना की खबर फैलते ही इलाके में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आनन-फानन में घटना की सुचना बागडोगरा थाने की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर बागडोगरा थाने पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में शव की पहचान विक्रम राय के रूप में हुई। बताया जा रहा है की विक्रम काम के सिलसिले में दूसरे राज्य में रहता था। कुछ दिन आगे ही घर लौटा था। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर