पुलिस ने दो लापता महिलाओं का पता लगाया और उन्हें खौर और अखनूर में परिवारों से मिलाया गया

जम्मू, 23 सितम्बर(हि.स.)l जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने खौर और अखनूर से सामने आए अलग-अलग मामलों में दो लापता महिलाओं का पता लगाने और उन्हें उनके परिवारों से मिलाने में सफलता हासिल की।

पहले मामले में पुलिस स्टेशन खौड़ ने जिला जम्मू निवासी एक लापता महिला का पता लगाया जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 19 सितंबर, 2025 को दर्ज की गई थी। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे सुरक्षित रूप से उसके परिवार को सौंप दिया गया और गुमशुदगी की रिपोर्ट बंद कर दी गई।

एक अन्य मामले में पुलिस स्टेशन अखनूर ने गंधर्वन, तहसील अखनूर जिला जम्मू निवासी एक लापता महिला का पता लगाया जिसकी 18 सितंबर, 2025 को लापता होने की रिपोर्ट की गई थी। समर्पित खोज और तकनीकी निगरानी के कारण उसकी सुरक्षित बरामदगी हुई जिसके बाद वह अपने परिवार से मिल गई और रिपोर्ट बंद कर दी गई।

दोनों महिलाओं के परिवारों ने लापता महिलाओं का पता लगाने में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस का आभार व्यक्त किया।-

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर